मुंबई। बीजेपी नेता पंकजा मुंडे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है। पंकजा ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद पर रह चुकीं पंकजा मुंडे ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी। मुझे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। यदि वे ऐसा निर्णय लेते हैं तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।” पंकजा मुंडे ने सुप्रिया सुले द्वारा उनके बारे में की गई सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘शायद वह (सुप्रिया सुले) अब भी उसी दौर से गुजर रही हैं जिससे मैं करीब 10-12 साल पहले गुजरी थी।’
चचेरे भाई ने चुनाव में हराया था
पंकजा मुंडे को 2019 में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट पर हरा दिया था। पंकजा ने यह भी कहा कि वह नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। उन्होंने अपनी बहन लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।
Discussion about this post