मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफार्म पर दौड़ गई। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर अचानक चढ़ गई। नतीजतन जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे की वजह ट्रेन की तेज स्पीड बताई जा रही है। ट्रेन के नीचे एक बच्चा आ गया, गनीमत रही कि वह सकुशल बच गया। ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफार्म पर चढ़ने की यह जांच की जा रही है। हादसे की वजह से यहां से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है।
दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग करके वापस शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई। वह ऐडिंग पाइंट को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई। दिल्ली साइड के ऐडिंग पाइंट पर ट्रेन के चढ़ने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। RPF और GRP पुलिस के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तकनीकी टीम ने आकर मोर्चा संभाला। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड, निर्धारित स्पीड से ज्यादा बढ़ गई। जिसकी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।
पोल से टकराकर रुकी ट्रेन
मथुरा जंक्शन पर के प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद यात्रियों की माने तो अगर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे पोल से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर रुकने को थी इस दौरान उसकी स्पीड ज्यादा थी। जिसकी वजह से ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ गई। वहां लगे पोल से टकराकर ट्रेन की स्पीड कम हो गई और वह रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन के नीचे बच्चे के फंसने की भी चर्चा
हादसे में एक बच्चा ट्रेन के नीचे फंस गया था। हालांकि बच्चा सुरक्षित वहां से निकल गया और मौके से भाग गया। रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम बच्चे की तलाश कर रही है। आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद गिर्राज नाम का एक यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहा था वह घायल हुआ है। उसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है।
हादसे से कई ट्रेनें हुई प्रभावित
हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो हादसे की वजह से मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर बांद्रा टर्मिनस के अलावा कई लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं।
Discussion about this post