गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पर दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। लपटें और धुआं उठता देख गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने गाड़ी रोकी और भागकर अपनी जान बचाई। जब तक दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया, कार पूरी तरह जल चुकी थी। राहत कार्य के दौरान एक्सप्रेस वे पर आवागमन भी कुछ बाधित रहा। फिलहाल अफसर किसी तरह की जनहानि से इंकार कर रहे हैं।
हादसा देर शाम करीबन सात बजे का बताया जा रहा है। काले रंग की स्कॉर्पियो दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रही थी। इसमें कैला भट्टा निवासी अरशद अपने साथी सोनू के साथ सवार थे। कुशलिया गांव के पास कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। अरशद ने तुरंत कार रोकी और दोनों नीचे उतर गए। इतने में पूरी कार ने आग पकड़ ली। किसी तरह गाड़ी रोककर अरशद समेत उनका दोस्त सोनू गाड़ी से उतरे और भागकर दूर चले गए। पलटकर देखा तो गाड़ी चारों ओर से लपटों से घिरने लगी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस दमकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
धमाकों के साथ फटे शीशे
बचाव टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही गाड़ी के शीशे धमाके के साथ फटे और आग भीतर जा पहुंची। हवा का रुख भी तेज था। ऐसे में देखते ही देखते भीतर से लेकर बाहर तक पूरी गाड़ी को आग ने आगोश में ले लिया। टीम ने पानी की बौछार कर तकरीबन 20 मिनट में हालात पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
ब्रेक लेना पड़ गए मुश्किल
आग लगने के बाद गाड़ी का सिस्टम पूरी तरह बेकाबू हो गया। बकौल अरशद ब्रेक लगना मानो बंद हो गए थे। कई प्रयास के बाद गाड़ी में ब्रेक लगे। दरवाजे-खिड़की भी लॉक हो गए। काफी मशक्कत के बाद गेट खुला तो उसमें से निकलकर जान बचाई। दिल्ली से वह नार्मल स्पीड पर गाड़ी ला रहे थे लेकिन अचानक आग कैसे लगी, यह उन्हें भी नहीं पता।
वजह के लेकर लग रहे कयास
चलती गाड़ी में आग कैसे लग गई, इसकी वजह को लेकर महज कयास ही लगाए जा रहे हैं। किसी का कहना है कि वायरिंग में स्पार्किंग के कारण आग लगी होगी तो किसी का तर्क है कि रेडियेटर फेन न चलने के कारण इंजन गर्म होता चला गया और फिर धीरे-धीरे वायरिंग आदि ने आग पकड़ ली। वजह चाहें जो भी हो लेकिन गाड़ी में कुछ भी ऐसा नहीं बचा है जो असलियत तक पहुंचा सके। इधर, सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि हादसे में गाड़ी जल चुकी है। गनीमत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
Discussion about this post