उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सीएम योगी के अधिकारियों का चाबुक भू-माफियाओं पर लगातार तेजी से चल रहा है। उन्नाव जनपद में भू-माफिया नसीम अहमद की 122 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। नसीम अहमद की अब तक दो अरब से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नसीम की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की जमीन कुर्क की गई। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर में लगभग 40 बीघा जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बाकायदा डुगडुगी (ऐलान) बजाकर कुर्की का बोर्ड लगाया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि भू-माफिया नसीम अहमद की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की जमीन कुर्क की गई है। इसके पहले भी नसीम की 90 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन कुर्क की गई थी यानी की 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
भूमाफिया पर दर्ज हैं आठ मुकदमे
गंगाघाट पुलिस के अनुसार नसीम अहमद पर भूमाफिया, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत गंगाघाट कोतवाली में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पहला मुकदमा वर्ष 2007 में कूट रचित दस्तावेज बनाकर जालसाजी, धोखाधड़ी, आदि धाराओं में दर्ज हुआ था। वर्ष 2017 में धोखाधड़ी, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। 2018 में जान से मारने की धमकी देने के दो मुकदमे दर्ज हुए। वर्ष 2019 में लोक संपत्ति अधिनियम, वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट व वर्ष 2023 में आपराधिक अतिचार व धमकी आदि का मुकदमा दर्ज हुआ। 2023 में ही गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। वर्ष 2017 में 2.9000 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जा कर बेच डालने के मामले में गंगाघाट कोतवाली में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।
कौन है नसीम?
गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर निवासी नसीम ने शीतला बाजार निवासी हाजी इम्तियाज के मकान में किराये की दुकान लेकर दवाखाना खोला था, जिसमें आयुर्वेदिक दवाखाना के नाम से जाना जाता था। लगभग तेइस साल पहले स्कूटर से नसीम का गंगाघाट के जाजमऊ क्षेत्र में आना जाना शुरू हुआ। झोपड़ी बनाकर रहन सहन शुरू हुआ। इस बीच जमीन खरीदने बेचने का काम शुरू किया। जिसमें सर्वे व राजस्व विभाग का साथ रहा। तमाम किसानों की सस्ते दर पर जमीने खरीद ली उसी से कारोबार बढ़ाया और जमीन की खरीद फरोख्त शुरू की। कई बार नसीम सुर्खियों में रहे, जिसमें जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी की लेकिन पाक साफ साबित होने में कामयाब रहे और कार्यवाही नहीं हो पाई।
Discussion about this post