ओटावा। कनाडा में खालिस्तानियों के निशाने पर आए हिंदू समुदाय को वहां के विपक्षी नेता का समर्थन मिला है। कनाडा के विपक्षी नेता और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने हिंदुओं के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कनाडा के विकास में हिंदुओं का योगदान अहम रहा है। उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाले लोग बिना किसी डर के इस देश में रह सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पिएरे पोलिवरे ने लिखा कि ‘हर कनाडाई नागरिक बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है। हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ घृणित टिप्पणियों को देखा है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हिंदुओं ने देश के हर हिस्से में अपना अहम योगदान दिया है और उनका कनाडा में हमेशा स्वागत है।’
पियरे ने किया ट्रूडो पर हमला
इससे पहले खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के लिए भारत पर पियरे ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों पर कटाक्ष किया है। पियरे पोइलिवरे ने कहा है कि ट्रूडो ने जो कुछ भी कहा है उन्हें सभी तथ्यों के साथ अपने सच को साबित करना चाहिए। मंगलवार को कनाडा की मीडिया को एड्रेस करते हुए पियरे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को सभी तथ्यों के साथ साफ रूप से सामने आने की जरूरत है। हमें सभी संभावित सबूतों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडा के लोग उस पर कोई निर्णय ले सकें।’
पीएम ने नहीं दिए कोई सबूत
पियरे ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री ने कोई तथ्य नहीं दिया है। उन्होंने एक बयान दिया है। और मैं सिर्फ इस बात पर जोर दूंगा कि उन्होंने मुझे निजी तौर पर उतना कुछ नहीं बताया जितना उन्होंने सार्वजनिक रूप से कनाडा के लोगों को बताया था। इसलिए हमें और अधिक जानकारी देखना चाहते हैं।’ पियरे की मानें तो अगर और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तो आरोप झूठे या अविश्वसनीय पाए जा सकते हैं। पियरे ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे सबूत होने चाहिए जो प्रधानमंत्री को उन नतीजों पर पहुंचने में मदद करें जो उन्होंने कल दिए थे।’
अगर चुनाव हुए तो…
हाल ही कनाडा स्थित समाचार मंच ग्लोबल न्यूज के लिए किए गए एक नए इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलीवर को 40 प्रतिशत कनाडाई नागरिक प्रधानमंत्री पद के लिए पसंदीदा प्रत्याशी मानते हैं, इस मामले में निवर्तमान पीएम जस्टिन ट्रूडो पीछे हैं।ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोइलीवर और ट्रूडो के बीच का अंतर एक संकेत देता है कि कंजर्वेटिव्स के पास 2025 में अगले चुनावों में सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त करने की उच्च संभावना है।
कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलीवर के चुनाव प्रचार में लगातार बढ़त जारी है और 40 प्रतिशत कनाडाई लोगों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। इस सवाल पर उनके पक्ष में समर्थन एक साल पहले की तुलना में पांच अंक अधिक हैं।
दूसरी ओर, पीएम जस्टिन ट्रूडो को सबसे अच्छा विकल्प मानने वाले उत्तरदाताओं की संख्या साल-दर-साल 31 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। खालिस्तान समर्थक और पीएम ट्रूडो के गठबंधन सहयोगी एनडीपी नेता जगमीत सिंह सितंबर 2022 के बाद से चार अंक नीचे आ गए हैं, जिसमें 22 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वह सरकार का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।
Discussion about this post