नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बिट्टू ने कहा है कि ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों और गैंगस्टरों को कनाडा में शरण देते हैं, और उनके द्वारा नियंत्रित गुरुद्वारों से डोनेशन लेते हैं।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कनाडाई सरकार इन गैंगस्टरों और आतंकवादियों की ओर से पैदा किए जा रहे खतरों से निपटने में ईमानदार नहीं है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘अगर ट्रूडो के पिता और उनकी पार्टी आतंकी खतरों से निपटने में ईमानदार थे, तो उन्हें 1985 के एयर इंडिया 182 बम विस्फोट की उचित जांच करनी चाहिए थी। जो पहले पाकिस्तान हुआ करता था, कनाडा अब वही भूमिका निभा रहा है।’
कांग्रेस के लोकसभा सांसद बिट्टू ने कहा कि सैकड़ों गुरुद्वारे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि इन गुरुद्वारों से हर हफ्ते ट्रूडो, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों डॉलर का दान दिया जाता है और यही कारण है कि वह पन्नू एवं निज्जर जैसे लोगों के पक्ष में बयान दे रहे हैं।
बिट्टू ने दावा किया कि उसके दादा की हत्या करने वाले व्यक्ति का दाहिना हाथ हरदीप सिंह निज्जर था, जो पंजाब से कनाडा गया और वहां शरण ली। कांग्रेस सांसद ने कनाडा में रहने वाले “99.5 प्रतिशत” शांतिप्रिय भारतीयों (“शेष 0.5 प्रतिशत खालिस्तान समर्थक हैं”) से कनाडाई सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास न आए और इससे लोगों को परेशानी नहीं होती है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कनाडा में रहने वाले सभी गैंगस्टर पंजाब में हत्याएं करा रहे हैं। रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में खालिस्तानियों ने हत्या कर दी गई थी।
Discussion about this post