कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या से भारत-कनाडा में तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके का कत्ल कर दिया गया है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

सुखदूल सिंह पंजाब के मोगा का “श्रेणी ए” गैंगस्टर था। वह 2017 में फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था। भारत की आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए द्वारा कल जारी सूची में उल्लिखित खालिस्तान और कनाडा से जुड़े 43 गैंगस्टरों में से एक था। सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के कत्ल के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। कत्ल किया गया गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। अर्श डल्ला आतंकी हरदीप निज्जर का करीबी साथी था। डल्ला उसके साथ मिलकर KTF के आतंकी मॉड्यूल को हैंडल कर रहा था।

वहीं फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आया है, इस पोस्ट में लिखा गया है कि ये सुक्खा दुन्नेके बंबिया ग्रुप का प्रधान बना फिरता था। उसकी कनाडा में हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई लेता है। इस हेरोइन लेने वाले नशेड़ी ने बहुत घर उजाड़े हैं। हमारे भाई गुरलाल बराड़और विक्की मिडुखेडा की हत्या इन सब ने बाहर बैठकर करवाई थी।

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि संदी नांगल अंबियां की हत्या भी इसने करवाई थ। लेकिन अब इसको उसके पापों की सजा मिल गई है। बस एक बात कहनी ये दुक्की तिक्की रह गए हैं जहां भी चले जाओ, किसी भी देश चले जाओं हमसे दुश्मनी लेकर बच नहीं पाओगे। टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है मगर एक-एक को सजा मिलेगी इन कामों की।

Exit mobile version