नई दिल्ली। भारत पर प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री पीएम जस्टिन ट्रूडो की हर ओर आलोचना हो रही है। कांग्रेस सांसद ने तो जस्टिन ट्रूडो को ‘धरती का सबसे बड़ा जोकर’ तक कह दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शख्स ‘भारत के लिए खतरनाक’ है।
कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “जस्टिन ट्रूडो एक नेता के भेष में इस समय ग्रह पर मौजूद सबसे बड़ा जोकर है। वह भारत के लिए उतना ही खतरनाक है जितना कोई अन्य भारत विरोधी प्रचारक। भारत को नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग से तुरंत सुरक्षा कम करनी चाहिए। बहुत खराब!” वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, कांग्रेस पार्टी का हमेशा से मानना रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विशेष रूप से तब, जब आतंकवाद से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा हो। उन्होंने कहा, हमारे देश के हितों और चिंताओं को हमेशा सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।
क्या है मामला?
दरअसल, बीते दिन यानी सोमवार को कैनेडियन संसद में बोलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि पिछले कई हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडाई नागरिक की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढा रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बारे में बात कर रहे थे। ट्रूडो ने कहा कि केटीएफ प्रमुख की हत्या के पीछे कथित तौर पर भारत सरकार का हाथ है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस मुद्दे को उठाया था। इस साल जून में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात शूटरों ने निज्जर की हत्या कर दी थी।
विदेश मंत्रालय ने आरोपों को बेतुका बताया
वहीं, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है। यह फैसला विदेश मंत्रालय द्वारा खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारतीय संलिप्तता के कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों की निंदा करने के कुछ घंटों बाद आया है। आरोप को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राजनीति है, और कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता है।
Discussion about this post