लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं, जिसके तहत 7 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें चार जिलों के डीएम भी शामिल हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के चलते प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को वेंटिंग (प्रतीक्षारत) में डाल दिया गया है। रायबरेली की डीएम रही माला श्रीवास्तव को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का निदेशक बनाया गया है।
शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने लचर कार्यशैली के लिए फटकारा था, जिसके बाद उनको हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ भेजा गया है। इसके अलावा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज का डीएम बनाया गया है। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी एवं गोरखपुर के संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
11 सितंबर को 11 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले किए गए थे
इससे पहले 11 सितंबर को भी 11 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए थे। इनमें विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद मार्कण्डेय शाही को प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया था, जबकि विशेष सचिव कृषि उत्पाद आयुक्त राजेश कुमार पांडेय का जालौन तबादला किया गया था। राजेश कुमार पांडेय को जालौन के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं गोरखपुर में अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को अब संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया था।
Discussion about this post