दिल्ली। द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) बनाया जा रहा है, जिसका पहला चरण बनकर तैयार है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 17 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे।
‘यशोभूमि’ दुनिया की सबसे बड़ी मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन फैसिलिटी है। इसका कुल एरिया 8.9 लाख स्क्वायर मीटर है। यह प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ से भी बड़ा है। कन्वेंशन सेंटर 73 हजार स्क्वायर मीटर से अधिक में बना है। इसमें 15 कन्वेंशन रूम हैं। इसमें मिनी ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम भी शामिल हैं। इसकी क्षमता 11 हजार डेलिगेशन की है।
भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्रियों और वस्तुओं से युक्त, केंद्र में रंगोली पैटर्न का प्रतिनिधित्व करने वाले टेराज़ो फर्श और पीतल की जड़ाई शामिल है। यशोभूमि बुनियादी ढांचे में स्थिरता को शामिल करने में भी एक मिसाल है, जो 100 प्रतिशत अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग, वर्षा जल संचयन और छत पर सौर पैनलों के साथ अत्याधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली से सुसज्जित है। ‘यशोभूमि’ यानी इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) द्वारका में बना है। 17 सितंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से पूरे दिन नैशनल हाइवे-48 से लेकर निर्मला धाम नाला तक ट्रैफिक बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है,
- NH-48 से नजफगढ़ के लिए बिजवासां नजफगढ़ रोड पकड़ें
- नजफगढ़/द्वारका से UER-II के रास्ते NH-48 पहुंचने के लिए द्वारका सेक्टर-23 की ओर धूलसिरस चौक से लेफ्ट टर्न लें, रोड नंबर 224 का यूज कर सकते हैं
- द्वारका से गुरुग्राम जाने के लिए बामनोली गांव की ओर धूलसिरस रोड लीजिए, नजफगढ़ बिजवासा रोड से भी जा सकते हैं
- द्वारका सब-सिटी और वेस्ट दिल्ली में रहने वाले पालम फ्लाईओवर का यूज कर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का भी इनॉगरेशन करेंगे PM
यशोभूमि के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को द्वारका सेक्टर – 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का इनॉगरेशन करेंगे। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर -25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।
Discussion about this post