भिलाई। महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी ऐप के जरिए सट्टा कारोबार चलाने वाला सौरभ चंद्राकर प्रवर्तन निदेशालय के जांच के घेरे में हैं। ईडी ने शुक्रवार को कोलकाता, भोपाल, मुंबई में तलाशी के बाद 417 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। सौरभ चंद्राकर ने इसी साल शादी की थी और अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए थे। उस शादी समारोह में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था।
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर का रहने वाला है। उसके पिता रमेश चंद्राकर नगर निगम में पंप ऑपरेटर का काम करते थे। सौरभ चंद्राकर जूस की दुकान थी जहां पर वो जूस बेचा करता था। दुकान का नाम था महादेव जूस सेंटर था। जूस की दुकान चलाते हुए वह सट्टेबाजी करने लगा था और जो भी कमाता था वह सट्टेबाजी में लगा देता था। महादेव ऐप का एक अन्य प्रमोटर और सौरभ का साथी उप्पल इंजीनियर है। इसके बाद दोनों साथ में दुबई चले गए थे। इसके बाद वह बार, कसिनो और सट्टेबाजी की दुनिया में उतर गए। धीरे-धीरे दोनों ने मिलकर अपना साम्राज्य खड़ा किया। उन्होंने 51 से अधिक सट्टेबाजी वेबसाइट और ऐप बनाए। छोटी रकम लगाने पर बड़ा मुनाफा देकर लोगों का लालच बढ़ाते थे और जब कोई बड़ी रकम लगाता था तो हड़प लेते थे।
शादी पर खर्च किए 200 करोड़ रु कैश, प्राइवेज जेट से बुलाए मेहमान
सौरभ ने फरवीर 2023 में दुबई में शादी की थी अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए थे। नागपुर में रह रहे अपने परिवार और मेहमानों के लाने ले जाने के लिए सौरभ ने अपनी शादी में प्राइवेट जेट किराए पर बुक किए थे। शादी के फंग्शन में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक्टर टाइगर श्राफ, सिंगर नेहा कक्कर, विशाल भारद्वाज समेत कुल 17 बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को बुलाया था। उन पर जमकर पैसा खर्च किया था।
करोड़ों रुपए हो चुके हैं जब्त
शुक्रवार को ईडी ने 417 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। महादेव ऐप सट्टेबाजी सिंडिकेट के खिलाफ ईडी ने रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई में 39 स्थानों पर तलाशी ली थी। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार का परिसर भी शामिल है। भूपेश बघेल के राजनीतिक सहयोगियों पर आरोपियों को संरक्षण देने के लिए कथित तौर पर भारी रिश्वत लेने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Discussion about this post