‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’, घोसी नतीजे के बाद सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग

लखनऊ। यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की शानदार जीत के बाद अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले ओम प्रकाश राजभर निशाने पर हैं। घोसी चुनाव परिणाम के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है।

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है। ऐसा लिखकर सभी राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी भी दी गई है। सभी दल सावधान… ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं। बताया जा रहा है कि होर्डिंग सपा कार्यकर्ता आशुतोष सिंह द्वारा लगाई गई है। दरअसल समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी अध्यक्ष करीब दो महीने पहले ही एनडीए में शामिल हुए हैं जिसके बाद उन्हे घोसी उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी। घोसी के जातीय समीकरण के लिहाज से बीजेपी यहां काफी मजबूत स्थिति में थी, इस सीट पर राजभर, निषाद, और चौहान वोटरों की संख्या निर्णायक स्थिति में है लेकिन राजभर का जादू यहां नहीं चल पाया।

चुनाव परिणाम आने के बाद राजभर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राजभर एक बड़बोले नेता के रूप में जाने जाते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तो कई आपित्तजनक बयान तक दे चुके हैं। उपचुनाव के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अगर इस सीट पर दारा सिंह चौहान की जीत होती है तो योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। राजभर के भी मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। उपचुनाव परिणाम आने के बाद राजभर काफी निराश नजर आए और कहा कि चुनाव प्रबंधन में कहां कमी रही गई इसकी समीक्षा करेंगे।

Exit mobile version