नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ के सहयोगी तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की तुलना जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की है। बीजेपी कहा कि उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी ‘पूरी तरह नफरती बयानबाजी’ है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनका बयान देश के 80 प्रतिशत सनातन धर्म लोगों के ‘नरसंहार’ का आवाह्न है।
भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हिटलर ने जिस तरह से यहूदियों के बारे में बताया था, उसमें और उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए बयान में कई समानताएं हैं। हिटलर की तरह स्टालिन जूनियर ने भी सनातन को खत्म करने की मांग की है। भाजपा ने लिखा कि हम जानते हैं कि नाजियों की यहूदियों के खिलाफ नफरत के चलते होलोकास्ट हुआ और यूरोप में 60 लाख के करीब यहूदी मारे गए और 50 लाख रूस की जेलों में युद्धबंदियों के रूप में बंद रहे।’
भाजपा ने लिखा कि ‘उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी भी नफरत से भरी है और इसमें भारत के 80 प्रतिशत हिंदुओं के नरसंहार का आह्वान किया गया है, जो सनातन धर्म का पालन करती है। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन INDI की स्टालिन के बयान पर चुप्पी निराशाजनक है।’
उदयनिधि स्टालिन ने की थी विवादित टिप्पणी
उदयनिधि स्टालिन ने बीती दो सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी की थी और कहा कि इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए कहा था कि अब इसे खत्म हो जाना चाहिए। उदयनिधि के इस बयान ने देश के एक बड़े तबके को नाराज कर दिया। भाजपा ने उदयनिधि पर तीखा हमला बोला और साथ ही विपक्षी गठबंधन को भी निशाने पर लिया। हालांकि हंगामे के बावजूद उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं और कहा कि वह मुकदमों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
Discussion about this post