अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राममंदिर के शुभारंभ को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसे लेकर सीएम योगी मंगलवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। अयोध्या के कमिश्नर औऱ डीएम को भी दिल्ली बुलाया गया है। दोनों अधिकारी निर्माण कार्य से जुड़ी प्रगति और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री योगी 5 सितंबर की शाम पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान वो पीएम के साथ राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब तक की गई तैयारियों के व्योरे के साथ अयोध्या की परियोजनाओं का खाका लेकर अयोध्या के कमिशनर व डीएम भी पहुंच रहे हैं। इससे पहले ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने जानकारी दी थी कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच किसी भी तारीख़ पर होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा हुई। जल्द ही इसके बीच की कोई तारीख़ फ़ाइनल होने की उम्मीद है।
तय हो सकती प्राण प्रतिष्ठा की तिथि
श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जानकारी पीएमओ को पहले ही दे दी है। बैठक में पीएम को हाथेां हाथ निमंत्रण देने की योजना है। ऐसी भी संभावना है कि मंगलवार की समीक्षा के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तारीख सामने आ सकती है। साथ ही अफसरों को नए निर्देश मिल सकते हैं।
Discussion about this post