कच्छ। गुजरात के कच्छ में जुलाई माह में समुद्र तट के पास मिली एक महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। इस अपराध की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि महिला की 17 साल की बेटी ने रची थी। पुलिस जांच में पता चला है कि लड़की का भी उसी शख्स से अफेयर था जिससे उसकी मां का संबंध था। पुलिस ने बताया कि मृतका बेटी की इस रिश्ते के खिलाफ थी, जिसके चलते बेटी ने इस घटना को अंजाम दिया।
माधापार से 55 किलोमीटर दूर हमीरमोरा गांव के पास समुद्र के किनारे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर पा रही थी, क्योंकि किसी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज हुई थी। जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने पता लगाने के लिए लाश की फोटो के साथ पर्चे छपवाए और उसे बसों और दूसरी जगहों पर चिपकाकर लोगों से शिनाख्त करने की अपील की। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिले तो वे उन्हें सचेत करें।
इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि चार लोग करीब डेढ़ महीने पहले एक सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए हमीरमोरा आए थे। इसके बाद पुलिस को समारोह की तारीख का पता चला और उस दिन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल किए। पुलिस को एक मोबाइल नम्बर से पता चला वह मृतका की बेटी का नंबर था। वह उस दिन वारदात वाली लोकेशन पर भी थी। मृतका की पहचान लक्ष्मी भट्ट के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने 17 वर्षीय बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बेटी ने बताया की उसने 37 साल के आशिक योगेश और उसके दोस्त नरन जोगी के साथ इस घटना को अंजाम दिया और शव को समुद्र किनारे फैंक दिया।
जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी भट्ट ने सात साल पहले जितेंद्र भट्ट नामक शख्स से दूसरी शादी की थी। बेटी पहली शादी से पैदा हुई थी। मां का दूसरी शादी के बावजूद योगेश के साथ अफेयर था। बेटी को इस बात की जानकारी थी। वो अक्सर योगेश के साथ उसके पेंटिंग के कार्यक्रम में जाया करती थी, धीरे-धीरे वो योगेश के काफी करीब आ गई। पुलिस के मुताबिक मां की गैर-मौजूदगी में अक्सर योगेश उसके घर आया करता था। जब मृतका ने विरोध किया तो मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बेटी ने मां की हत्या करने का पूरा षडयंत्र तैयार किया।
घटनास्थान से कुछ दूरी पर वो सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने आए थे। बाद में उन्होंने समुद्र किनारे घूमने के लिए जाने का प्लान बनाया, जहां धारदार हथियार से हमला कर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। बाद में उन्होंने शव को दफनाने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Discussion about this post