लखनऊ। यूपी में शुक्रवार की देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत मिर्जापुर के डीएम उमेश मिश्र को कुशीनगर, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर, रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।
बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का डीएम, डीएम मिर्जापुर सुश्री दिव्या मित्तल को डीएम बस्ती, ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात, शासन में विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अक्षय त्रिपाठी को डीएम ललितपुर, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को डीएम संतकबीरनगर, बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर, रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को डीएम बिजनौर, एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को डीएम रामपुर बनाया गया है।
इसी तरह भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक प्रेम रंजन सिंह को डीएम एटा बनाया गया है। कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स और कुशीनगर के डीएम रमेश रंजन को अपर गन्ना आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे। वहीं सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।