राजस्थान में महिला से मारपीट, ससुराल वालों ने ही नग्न कर घुमाया, केस दर्ज

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला को निर्वस्त्र किए जाने का भी वीडियो सामने आया है, वीडियो में महिला रोते हुई नजर आ रही है। महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

धरियावद के एसएचओ पेशावर खान ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी। यह घटना गुरुवार को हुई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा कि उसके ससुराल वालों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए जहां यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि उसके ससुराल वाले उससे नाराज थे क्योंकि उसका किसी दूसरे आदमी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि एडीजी (अपराध) दिनेश एमएन को शुक्रवार रात प्रतापगढ़ भेजा गया। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं, जबकि प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में डेरा डाले हुए हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

वसुंधरा राजे ने की अपील
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी है। लेकिन आब सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें।

Exit mobile version