लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के दौरान कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी केवल परंपरागत शोभायात्रा और जुलूस की अनुमति दी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कहीं हथियारों का प्रदर्शन नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी,आईजी. पुलिस कमिश्नर, एसपी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा। इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए। त्योहारों पर सभी जनपदों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए उन्होंने गोकशी और गो तस्करी के मामलों कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वरासत के मामलों की समीक्षा करने और अवैध बस और टैक्सी स्टैंडों को हटाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। इस काम में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निकाय और विकास प्राधिकरणों को समन्वय बना कर कार्रवाई करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर रोक लगाएं। मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बाढ़ के कारण हुई जनहानि पर तुरंत चार लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने किसी भी मामले को लटकाए न रखने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने को भी कहा है।
Discussion about this post