नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान किया है।राहुल गांधी ने लद्दाख में कार्यकर्ताओं से बाचतीत के दौरान कहा कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है।
राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान वे अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान जब वे युवाओं से बात कर रहे थे, एक युवा ने उनसे सवाल पूछा कि बीजेपी को कैसे हराएंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आप ये मत सोचिए कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से टक्कर नहीं ले सकती। मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं कि 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह एक विचारधारा है, एक सोच है। हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिलों में है। इसमें संविधान के मूल्य भी हैं और लोगों के लिए सम्मान भी है। आप भाजपा का राज देख रहे हैं। आपने कांग्रेस का भी राज देखा है। आप यह नहीं कह सकते हैं कि कांग्रेस भाजपा को टक्कर नहीं दे सकती। गारंटी के साथ 2024 के चुनाव में कांग्रेस भाजपा को हरा देगी। साथ ही इस साल चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
राहुल बोले- तो बीजेपी न जीतती पिछला चुनाव
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अगर बराबर मौके मिलते, मीडिया फेयर होता, अगर बीजेपी संस्थानों पर कब्जा नहीं करती तो बीजेपी पिछला चुनाव भी नहीं जीतती। बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कब्जा कर रखा है। लोगों को डरा रखा है, इंस्टीट्यूशंस को दबा रखा है इसीलिए मैं कह रहा हूं कि 2024 में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बीजेपी को हरा देगा।
Discussion about this post