इंग्लैंड। ब्रिटेन की एक नर्स को सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया है। क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस ने कहा कि नर्स को सोमवार (21 अगस्त) को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। अदालत में जूरी के समक्ष नर्स को दोषी सिद्ध करने में भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने अहम भूमिका निभाई।
उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने 33 साल की नर्स लुसी लेटबी को दोषी करार दिया है। कोर्ट में नर्स को लेकर खुलासा हुआ, कि वो बच्चों के खून और पेट में हवा भरकर, उन्हें काफी ज्यादा दूध पिलाकर, उनपर शारीरिक हमला करके और उन्हें इंसुलिन जहर देकर मार दिया करती थी। ये हत्याएं उसने जून 2015 से जून 2016 के बीच उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में की थी।
आरोपी नर्स के खिलाफ अक्टूबर 2022 में मुकदमा शुरू हुआ था। कोर्ट में बताया गया कि नर्स नवजातों की हत्या कर रही थी और अपने साथियों से इसे प्राकृतिक मौत बता रही थी। उसने कई बार नवजातों पर हमला किया। 2018 में पुलिस ने पहली बार लेटबी को गिरफ्तार किया गया था। सीपीएस मर्सी-चेशायर के मुख्य क्राउन अभियोजक जोनाथन स्टोरर ने कहा कि यह भयावह मामला है। लेटबी की क्रूरता देख मैं भी स्तब्ध हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदनाएं व्यक्त कीं।
नोट में लिखा- ‘मैं दुष्ट हूं, मैंने यह किया’
लेटबी के घर से पुलिस को एक हाथ से लिखा नोट मिला था। नोट पर उसने लिखा था ‘मैं दुष्ट हूं, मैंने यह किया।’ लुसी ने कोर्ट में कहा कि उसने यह नोट तब लिखा था, जब उसे दो-तीन बच्चों की मौत के बाद क्लर्क का काम करने के लिए लगा दिया गया। उसे लगने लगा कि उसने कुछ गलत किया है।
Discussion about this post