लखनऊ। पश्चिमी यूपी में बड़ा जनाधार रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने को लेकर बार बार हो रही चर्चाओं पर दो टूक जवाब दिया है। जयंत ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह डरे हुए हैं, INDIA गठबंधन के नए-नए नाम दे रहे हैं।
आजतक से बातचीत में जयंत ने साफ कहा कि जो लोग मुझे अभी तक नहीं समझ पाया है वही इस बात की चर्चा कर रहे हैं। मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं। एक बार जो कह देता हूं, मन बना लेता हूं, तो बदलता नहीं हूं। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह डरे हुए हैं। डर ही है कि इंडिया गठबंधन को लेकर नए नए नाम दे रहे हैं। पिछले चुनाव में तो मोदी मजबूरी थे। सभी को पता है कि विपक्ष बंटा हुआ था। खुद भाजपा के लोगों को इस बंटवारे का फायदा मिला था। इस बार इंडिया गठबंधन के जरिए नया प्रयास हो रहा है। सभी को एक साथ जोड़ा जा रहा है। इंडिया का अपना एक विजन है। इस विजन पर मुंबई में भी बात होगी। देश की जनता जो चाह रही है उनके अनुरूप गठबंधन हुआ है। जनता के मुद्दों को लेकर हम लोग चलेंगे। किसानों, नौजवानों, छात्रों, गरीबों की बातें होंगी।
पीएम मोदी के दोबारा 2024 में लौटने की बातें खुद लाल किले से कहने पर जयंत ने कहा कि पालिटिक्स में हर लीडर चाहता है कि मैं कांफिडेंस दिखाऊं। हर लोग सभी सीटें जीतने की बातें इसी आधार पर बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने भी यही दिखाने की कोशिश की है। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। इंडिया गठबंधन पूरी तरह सामने आने दीजिए, एनडीए के लोगों को पता चल जाएगा कि कितना बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
Discussion about this post