वाराणसी। यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को दावा किया कि राहुल गांधी अमेठी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी को वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा पर कह दिया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लड़ा देगा।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले वाराणसी पहुंचे अजय राय का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पूरे पूर्वांचल से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एयरपोर्ट पहुंचे। कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए अजय राय ने 2024 के चुनाव को लेकर जमकर हुंकार भरी। हर-हर महादेव के नारों के बीच अजय राय ने प्रदेश और देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि आप कैमरा घुमाकर देखिए न, यहां बूथ लेवल का गांव-गिरांव के कार्यकर्ता खड़े हैं। अब गांव-गिरांव में कांग्रेस भाजपा को चुनाव हराएगी। बनारस की धरती महादेव की धरती है। महादेव महादेव की धरती से यह बिगुल बजा है। जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।
राहुल गांधी के विषय में जब पत्रकारों ने सवाल किया तो अजय राय ने ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा कि बताएं की चीनी 13 रुपये किलो मिलने लगी की नहीं। जनता इस बार महंगाई और बेरोजगारी का पूरा हिसाब करेगी। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी चाहे जहां से चुनाव लड़ें। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आम आदमी प्रियंका गांधी के साथ रहेगा।
ओम प्रकाश राजभर पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर भाजपा न ही बोले तो ज्यादा बेहतर है, क्योंकि जिसने सीएम योगी को मठ में भेजने की बात कही थी, पीएम मोदी और अमित शाह को गुजरात वापस भेजने की बात कहते हुए जमकर गालियां दी थीं, आज वह उनके साथ हैं। हालांकि, गठबंधन के सवाल पर अजय राय ने खुलकर कुछ नहीं बोला।
Discussion about this post