गाजियाबाद। गोविन्दपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी में गुरुवार देर शाम पार्क में खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने हमला बोल दिया। खुंखार हुए पिटबुल ने बच्चे का मुंह बुरी तरह नोंच डाला और उसकी छाती पर भी हमला किया। आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर कुत्ता पालक ने बच्चे के परिजनों से गाली गलौज की और रिपोर्ट दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
मोदीनगर के डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी राकेश गन्ने के जूस का ठेला लगाते है। राकेश का 11 वर्षीय पुत्र अंश कक्षा दो में पढ़ता है। राकेश ने बताया कि गुरुवार शाम अंश कॉलोनी के पार्क में खेल रहा था। तभी आरोपी रिंकू अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते का पार्क में घुमा रहा था। आरोप है कि कुत्ता बच्चे को अकेला देखकर आक्रामक हो गया और उस पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बच्चे का मुंह अपने जबड़े में ले लिया और उसकी छाती पर भी हमला किया। अंश किसी तरह कुत्ते के चंगुल से छूटा। अंश के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसके उपचार के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
राकेश का आरोप है कि कुत्ता पालक से जब उन्होने घटना का विरोध जताया तो उसके पुत्र ने उनके साथ अभद्रता की। आरोपी ने गाली गलौज की और रिपोर्ट करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी रिंकू के एक रिश्तेदार गाजियाबाद में रहते हैं। गाजियाबाद में पिटबुल डॉग पालने पर एक्शन शुरू होते ही इस रिश्तेदार ने अपने कुत्ते को रिंकू के घर पहुंचा दिया था। तब से यह कुत्ता रिंकू के पास ही है। आए दिन वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए सड़क और पार्क में आता है। इससे बच्चे डर जाते हैं। इस संबंध में पहले ही नगर पालिका और पुलिस में शिकायत दी गई है। बावजूद इसके, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
Discussion about this post