नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और उनके सगे भाई कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला एक्स (ट्विटर) पर आमने-सामने आ गए। तहसीन पूनावाला ने एक यूट्यूब शो में दावा किया कि सरकार ने इसरो के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं दी है। तहसीन के इस दावे के पीआईबी फैक्ट चेक में गलत पाए जाने पर शहजाद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अगर मेरा अपना परिवार इसरो और भारत के बारे में फर्जी खबरें फैलाता है तो भी मैं उसके खिलाफ बोलूंगा।
स्वतंत्रता दिवस पर ‘रणवीर पोडकास्ट शो’ में तहसीन गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। तहसीन ने कहा, ‘इसरो के वैज्ञानिकों को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है। क्या यह सही है? और इस सरकार के साथ मुझे यही दिक्कत है। हमें इसरो पर बहुत गर्व है। यह एक अच्छा संगठन है। तीन महीनों से वैज्ञानिकों को सैलरी नहीं दी गई है और इस पर आप मेरा फैक्ट-चेक करने के लिए आजाद हैं।’
पीआईबी फैक्ट चेक में झूठ निकला दावा
तहसीन पूनावाला के इसरो को लेकर किए गए दावे को लेकर सरकार के प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक करने के बाद कहा कि सरकार वैज्ञानिकों को हर महीने सैलरी देती है। पीआईबी का कहना है कि हर महीने के आखिरी दिन वैज्ञानिकों को सैलरी भेज दी जाती है। ट्विटर पर तहसीन के इसरो दावे को लेकर शहजाद और तहसीन के बीच तीखी नोक-झोंक देखी गई। शहजाद ने लिखा, “मेरे लिए मेरा देश पहले है। परिवार हमेशा आखिरी है। अगर मेरा अपना परिवार इसरो और भारत के बारे में फर्जी खबरें फैलाता है तो भी मैं उसके खिलाफ बोलूंगा।”
तहसीन माफी मांग लें
शहजाद ने ट्वीट किया, “अब, जब आपने स्वीकार कर लिया है कि इसरो के वैज्ञानिक नहीं बल्कि कथित तौर पर कुछ इंजीनियर हैं जो इसरो से नहीं हैं- तो इससे भी ज्यादा सम्मानजनक बात यह है कि आप इसरो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से माफी मांग लें… मुझे पता है आप ऐसा नहीं करेंगे और न ही आपकी कांग्रेस करेगी।” तहसीन ने पीआईबी फैक्ट चेक पर जवाब देते हुए कहा कि इंटरव्यू में उनके कहने का मतलब पेशेवरों को सैलरी नहीं देने से था। साथ ही तहसीन ने अपने ट्वीट में की मीडिया रिपोर्टस् का हवाला दिया है जिसमें वैज्ञानिकों को सैलरी नहीं देने की बात कही गई है।
2017 से तनावपूर्ण रहे हैं संबंध
पूनावाला भाईयों के बीच 2017 से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। कांग्रेस के तत्कालीन पदाधिकारी शहजाद ने पार्टी की एक समय पर अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया था और इसे एक दिखावा बताया था। जवाब में उनके भाई तहसीन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसे वक्त में जब कांग्रेस गुजरात जीत रही है, शहजाद जो कुछ कर रहे हैं, उससे मैं हैरान हूं। मैं आधिकारिक तौर पर उनसे अपने सभी राजनीतिक रिश्ते तोड़ता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर राहुल गांधी की जरूरत है।’
ट्वीट कर तहसीन ने किया शहजाद से रिश्ता तोड़ना का ऐलान
इस ट्वीट के बाद तहसीन ने एक और ट्वीट किया और शहजाद से अपने सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘मैं आधिकारिक तौर पर शहजाद से अपने सभी रिश्ते खत्म कर रहा हूं। मैं कभी इस हद तक आहत नहीं हुआ। हमें बीजेपी को हराना था। मुझे यह स्वीकार नहीं है। मैं बहुत बहुत ज्यादा आहत हुआ हूं। मेरी पीठ पर खंजर भोंका गया है…और कैसे।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैंने शहजाद को अपने बच्चे की तरह बड़ा किया है। उसे इस तरह ये सब करते देखकर मुझे दर्द होता है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। हमें कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जीत के लिए मजबूत करना है। किसी भी तरह की शिकायत को उचित फोरम पर रखा जा सकता था। मैं और मेरी पत्नी खुद को उनसे अलग करते हैं।’ तहसीन ने यह भी कहा कि शहजाद ने ऐसा करने से पहले एक बार भी उनसे बात नहीं की। जिसके बाद शहजाद बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया।
Discussion about this post