चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 15 अगस्त से पहले प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मनोहर लाल कट्टर ने घोषणा की है कि अब हरियाणा में अब 1,80,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। प्रदेश के 30 लाख परिवार पहले से ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं, अब 8 लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे। अब हरियाणा के कुल 38 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। खट्टर के इस ऐलान के बाद अब 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। 1500 रुपए जमा कराकर लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर की इस घोषणा के बाद सालाना 3 लाख रुपये से कम पैसे कमाने वाले भी मुफ्त में इलाज करवा पाएंगे। हरियाणा सरकार के इस फैसला से जनता में खुशी की लहर है।
पिछले साल भी लिया था फैसला
पिछले साल मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने योजना में शामिल होने के लिए बीपीएल परिवारों की पात्र वार्षिक आय सीमा ₹1.20 लाख से बढ़ाकर ₹1.80 लाख कर दी थी। आयुष्मान भारत योजना सभी बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है। योजना के तहत लोग 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान में राज्य में 715 अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध हैं।