गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में 16 साल की एक किशोरी ने पंखे से लटककर जान दे दी। उसने घर की दीवार पर सुसाइड नोट चिपकाया हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
वैशाली स्थित एक टावर में एक 16 साल की किशोरी अपनी मां और तीन भाई के साथ रहती थी। दो भाई नशे के आदी हैं और तीसरा भाई पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद है। मां दिल्ली में नौकरी करके परिवार पालती है। शुक्रवार को मां काम पर चली गई। इधर, दोनों भाई भी घर से बाहर निकल गए। देर शाम को मां जब घर लौटी तो दरवाजा बंद था। खटखटाने के बावजूद गेट नहीं खुला। मां ने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर घुसते ही देखा किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस भी पहुँच। पुलिस का कहना है कि कमरे में दीवार पर किशोरी ने सुसाइड नोट चिपकाया था। उसमें लिखा था कि मेरे दोनों भाई नशा करते हैं वैसे तो ये सुधरे नहीं। शायद मेरे इस कदम को उठाने के बाद दोनों नशा छोड़ देंगे। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।
मां ने देरी से उठने पर लगाई थी डांट
पुलिस को मां ने बताया कि बेटी रोजाना देर रात तक जागती थी। फिर अगली सुबह देर से उठकर कमरे से बाहर आती थी। उन्होंने किशोरी को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं मानी। इसके लिए मां ने डांटा भी था इसके बाद वह ड्यूटी चली गई थी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी की मौत के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Discussion about this post