चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू इन दिनों राजनीति से दूर अपनी बीमार पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की तीमारदारी में जुटे हैं। डॉ. सिद्धू कैंसर से जूझ रही हैं। सिद्धू पत्नी को खुद खाना खिला रहे हैं और अब उन्हें छुट्टियां मनाने के लिए मनाली ले जाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू यमुनानगर के वरयाम सिंह अस्पताल में अपनी पत्नी नवजोत कौर की पांचवीं कीमोथेरेपी करवाने आए हैं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही बेड पर लेटी अपनी पत्नी को खाना खिलाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की। सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा है, ‘घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। पांचवां कीमो चल रहा है। कुछ समय के लिए अच्छी नस ढूंढना व्यर्थ चला गया और फिर डॉक्टर रूपिंदर की विशेषज्ञता काम आई। उसने अपना हाथ हिलाने से इनकार कर दिया, इसलिए चम्मच से उसे खाना खिलाया। आखिरी कीमो के बाद बड़े पैमाने पर संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए गर्मी और अत्यधिक आर्द्रता से अतिरंजित उसे सांत्वना के लिए मनाली ले जाने का समय आ गया है।’
चौथी कीमोथेरेपी के बाद कही थी ये बात
सिद्धू ने पिछले महीने पत्नी नवजोत कौर की चौथी कीमोथेरेपी के बाद भी फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि नाखून नीले हैं, बाल उड़ गए हैं, त्वचा पर कुछ चकत्ते हैं लेकिन हौसला आसमान की ऊंचाई पर है। जीने और बीमारी को हराने का उसका दृढ़ संकल्प उस दर्द से कहीं अधिक है, जिससे वह गुजर रही है। दर्द को कम करने के लिए उसे बनारस की यात्रा पर लेकर जाऊंगा।
जल्द मनाली जाएंगे नवजोत सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू अब जल्द ही नवजोत कौर को परिवार सहित मनाली ले जाने वाले हैं। नवजोत सिंह सिद्धू हर कीमोथेरेपी के बाद डॉ. नवजोत कौर को मानसिक व शारीरिक शांति देने के लिए कहीं न कहीं ले जा रहे हैं। अब जब अंतिम थेरेपी भी हो गई तो नवजोत सिंह सिद्धू अब पूरे परिवार को पहाड़ों पर लेकर जाने वाले हैं।