नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज जवाब देंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले इसकी पुष्टि की थी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे संसद में अपना पक्ष रख सकते हैं। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को विपक्ष ने 26 जुलाई को पेश किया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था, 8 से 10 अगस्त तक इस पर चर्चा की जानी थी। आज इस प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है।
बता दें कि पिछले दो दिनों से सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तीखी बहस देखने को मिल रही है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार ने मणिपुर में फूट डाली है, जबकि सरकार की ओर से कहा गया है कि हमने कई विकास के काम किए हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने की। उन्होंने कहा कि पीएम के मौन वृत की वजह से हमे यह अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। उन्होंने कहा कि ये सरकार एक भारत की बात करती है लेकिन उसने दो मणिपुर बना दए हैं, एक जो पहाड़ पर रहती है और दूसरी जो घाटी में।
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष भ्रमित है आखिर उसने यह अविश्वास प्रस्ताव क्यों पेश किया है। आखिर इस अविश्वास प्रस्ताव का क्या मतलब है, सिर्फ भ्रम फैलाना। ना तो ये किसान सहयोगी हैं और ना ही गरीबों के बारे में सोचने वाले। इन्हें अपने परिवार से इतर किसी की चिंता नहीं है।
Discussion about this post