इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। एक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है। राहत कार्यों में सेना भी जुटी है।
हादसा शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी। जियो टीवी की तरफ से बताया गया है कि घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से आंतरिक सिंध जिलों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि प्रभावित ट्रैक पर सेवाएं फिर से शुरू करने में 18 घंटे लग सकते हैं। घायलों को इलाज के लिए नवाबशाह के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
अस्पताल में इमरजेंसी प्रोटोकॉल
अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। लाहौर में मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि ट्रेन सही स्पीड से यात्रा कर रही थी और प्रारंभिक जांच से भी इसकी पुष्टि होती है। शहीद बेंजीराबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुहम्मद यूनिस चांडियो ने इस घटना को ‘बड़ी दुर्घटना’ करार दिया।
पाकिस्तानी सेना बचाव कार्य में मदद कर रही
पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने बताया कि हमारा पूरा फोकस बचाव कार्य पर है। पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। पाकिस्तानी सेना बचाव कार्य में मदद कर रही है। घायल लोगों के रेस्क्यू के लिए आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
रेलवे दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं
पाकिस्तान में रेलवे दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसकी वजह पुराने ट्रैक रख-रखाव सिस्टम, सिग्नल समस्याओं, तकनीकी उपकरणों और पुराने इंजन बताए जाते हैं। सिंध में सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना 1990 में सुक्कुर के पास हुई थी, जब 307 लोग मारे गए थे। सात जून 2021 को सिंध के घोटकी में दो एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी और 64 घायल हो गए थे। फरवरी 2020 में सिंध के रोहरी स्टेशन के पास एक ट्रेन और एक यात्री बस की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
Discussion about this post