गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड में स्थित एमीकेयर अस्पताल के बाहर लगे बिजली पैनल में सोमवार देर रात आग लग गयी। इस वजह से धुआं अस्पताल में भर गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आइसीयू से चार और जनरल वार्ड में भर्ती बच्चों समेत 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 51 मिनट पर सूचना मिली कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में न्याय खंड स्थित एमीकेयर हॉस्पिटल में लाग लग गई है। तुरंत दो फायर टेंडर रवाना किए गए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो अस्पताल के बाहर बिजली के पैनल में आग लगी हुई थी। इससे पूरे हॉस्पिटल में धुआं भर गया था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ के साथ फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा डॉक्टर और स्टाफ पहले ही सुरक्षित निकल आए थे। माना जा रहा है कि बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
Discussion about this post