नासिक। मान लीजिए आपको ट्रेन से कहीं जाना है। आपने पहले से टिकट रिजर्वेशन करा लिया है। आप तय समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। प्लेटफॉर्म पर कुछ समय इंतजार करते हैं। फिर जब ट्रेन नहीं आती है, तो पूछताछ करते हैं। आपको बताया जाता है कि ट्रेन तो 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर आ गई थी और 5 मिनट रुककर चली गई। आप पर क्या बीतेगी? महाराष्ट्र के नासिक में मनमाड जंक्शन पर कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है।
महाराष्ट्र के मनमाड स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट पहले पहुंच गई। ट्रेन के समय से इतने पहले पहुंचने की यह अद्वितीय घटना रूट-डायवर्ट होने की वजह से हुई। लेकिन, हद तो ये हो गई कि वह ट्रेन जितनी जल्दी पहुंची थी, उतनी ही जल्दी वहां से निकल भी गई। गोवा एक्सप्रेस महाराष्ट्र के मनमाड स्टेशन पर मात्र 5 मिनट ठहरी और अपने प्रस्थान के लिए निर्धारित समय का इंतजार किए बिना रवाना हो गई। जैसे उस ट्रेन के उस स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह के 10 बजकर 35 मिनट है। गुरुवार को वह 9 बजकर 5 मिनट पर ही पहुंची और 9 बजकर 10 मिनट पर निकल भी गई।
मनमाड में 45 यात्रियों की छूट गई थी ट्रेन
तबतक जिन यात्रियों ने मनमाड से उस ट्रेन में टिकट बुक करवा रखा था, वो तो स्टेशन पहुंचे भी नहीं थे। जब 9 बजकर 45 मिनट तक यात्री पहुंचने शुरू हुए तब भनक लगी कि यहां तो बहुत बड़ी गड़बड़ी हो चुकी है। 45 यात्रियों की ट्रेन छूट चुकी थी। उन्होंने स्टेशन मैनेजर के ऑफिस में पहुंचकर बवाल काटना शुरू कर दिया। रेलवे के अधिकारी भी हक्का-बक्का थे। यात्री हर हाल में उनसे वैकल्पिक ट्रेन देने की मांग करने लगे।
रूट डायवर्ट होने से जल्दी पहुंची थी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे जोन के चीफ पीआरओ शिवराज मानसपुरे ने घटना के बारे में बताया, ‘गोवा एक्सप्रेस, जो आमतौर पर मिराज, पुणे और दौंड के रास्ते मनमाड जंक्शन पहुंचती है, उसे डायवर्ट किया गया था। गुरुवार को वह ट्रेन वाया रत्नागिरी, पनवेल, कल्याण और नाशिक रोड होते हुए मनमाड आई थी। ट्रेन मनमाड पहले पहुंच गई थी। आइडीअली इसे अपने निर्धारित प्रस्थान के समय तक इंतजार करना चाहिए था।’
पहले गीतांजलि एक्सप्रेस को रोककर बिठाए गए यात्री
मानसपुरे ने बताया कि आखिरकार उन यात्रियों को मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में बिठाया गया, जो भुसावल जंक्शन तक गोवा एक्सप्रेस वाले रूट में ही चलती है। रेलवे के एक और वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘गीतांजलि एक्सप्रेस मनमाड में नहीं रुकती है, लेकिन उसे सुबह के 11 बजकर 26 मिनट पर रोका गया। जिन 45 यात्रियों की दिल्ली जाने वाले ट्रेन छूट गई थी, उन सबको उसमें बिठाया गया।’
छूटे यात्रियों के लिए जलगांव स्टेशन पर रोकी गई थी गोवा एक्सप्रेस
उन्होंने कहा, ‘इसी दौरान जलगांव जंक्शन के स्टेशन मैनेजर से कहा गया कि वह गोवा एक्सप्रेस को तबतक रोके रखें, जबतक कि ये सारे पैसेंजर उस स्टेशन पर नहीं पहुंच जाते हैं।’ बहरहाल रेलवे के अधिकारियों ने गोवा एक्सप्रेस के निर्धारित समय से पहले रवाना होने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Discussion about this post