सीकर। देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन खास है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की जिस 14वीं किस्त का इंतजार था, वो आज जारी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज एक सरकारी कार्यक्रम में किसानों के लिए लाभकारी इस स्कीम के तहत ये किस्त जारी की। इस 14वीं किस्त के जरिए किसानों को 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।
सीकर जनसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के किसानों को पीएम किसान समृद्धि के तहत 17,000 करोड़ रुपये मिले हैं। आज देश में 1,25,000 पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) केंद्र शुरू हो गए हैं। ब्लॉक और गांव स्तर पर पीएमकेएसवाई केंद्रों से किसानों को फायदा होगा। किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) भी शुरू हो गया है। नई यूरिया गोल्ड की शुरुआत की गई है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों को मेडिकल कॉलेज और एकलव्य मॉडल स्कूल भी मिले हैं।
सरकार ने किसानों के पैसे बचाए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है, इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं, वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।
किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Discussion about this post