गाजियाबाद। वेब सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं में सोमवार देर रात ढाबा बंद कर घर लौट रहे एक युवक की दूसरे युवक से धक्का-मुक्की हो गई। इस विवाद में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। वो मूल रूप से अलीगढ़ में दादो थाना क्षेत्र का रहने वाला है और गाजियाबाद में लालकुआं के पास किराए का कमरा लेकर रहता है। विनय, उसका चचेरा भाई पुष्पेंद्र सहित तीन युवक इस कमरे में रहते हैं और ग्रेटर नोएडा के बिसरख में पंजाबी ढाबा चलाते हैं। सोमवार देर रात विनय अपने चचेरे भाई पुष्पेंद्र व बॉबी के साथ ढाबा बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में शराब के नशे में एक युवक मिला और झगड़ा करने लगा। इस दौरान हुई हाथापाई में विनय सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए। साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रास्ते की CCTV फुटेज में दोनों अज्ञात युवक पैदल चलते हुए कैद हुए हैं। हालाँकि घटनास्थल पर कैमरा नहीं है, जिससे सच्चाई का पता चल सके। फिलहाल आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Discussion about this post