मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन का बेटा डॉ. नईम अकबर हनी ट्रैप का शिकार हो गया। उसने एक युवती पर हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। युवती और उसके परिवार के लोग पंद्रह लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रकम न मिलने पर केस में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी हाजी अकबर हुसैन बसपा सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। वह कई बार विधायक भी रह चुके हैं। हाजी अकबर का एक बेटा नईम अकबर एमबीबीएस करने के बाद कई अस्पतालों में काम किया। वर्तमान में डॉ. नईम तमिलनाडु के चंगलपट अम्मा पेटाई स्थित मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रहा है। बीते दिनों डॉ. नईम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी गांव बगरौआ निवासी आकिल की बेटी फरजाना ने उसे प्रेमजाल में फंसाने की नीयत से मिलकर प्यार भरी बातें कीं। बाद में वाट्सएप पर अपने फोटो भी भेजने लगी। जाल में फंसाकर वह पैसों की डिमांड करने लगी। बाद में उसकी डिमांड बढ़ती गई। नईम ने मोटी रकम देने में असमर्थता जताई तो युवती कहने लगी कि या तो मुझसे शादी करें या रुपये दे वरना जहर खाकर या फांसी लगाकर जान दे देगी। पीड़ित नईम के अनुसार धमकियों से डर कर वह युवती को पैसे देता रहा। शादी की बात को यह कहकर टालता रहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद घर वालों से बात करेगा।
नईम का आरोप है कि ईद पर 30 जून को जब वह घर आया तो फरजाना ने मोबाइल पर कॉल करके 15 लाख रुपये की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर एक बार फिर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने और बदनाम करने की धमकी देने लगी। युवती की लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नईम ने परिवार वालों को इसके बारे में बताया। इसके बाद नईम के बड़े भाई ने युवती के गांव जाकर उसके पिता और बुआ से बात की तो दोनों गाली देते हुए कहने लगीं कि 15 लाख रुपये दे दो वरना पूरे परिवार को जेल में डलवा देंगे। यह भी कहा कि परिवार का राजनीतिक करियर भी बर्बाद कर देंगे।
फरजाना ने खुद भेजे अश्लील फोटो
हनी ट्रैप के शिकार हुए डॉ. नईम अकबर के अनुसार शुरू में जब फरजाना ने उससे मीठी-मीठी बातें की तो वह कुछ समय नहीं पाया। बाद में वह वाट्सएप पर अपने फोटो भेजने लगी। इतना ही नहीं जब डॉ. नईम दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में काम कर रहा था तब फरजाना वहां जाकर उससे मिली। आरोप है कि दिल्ली जाकर फरजाना ने नईम के ऊपर दबाव बनाकर उसे अपने साथ घुमाया। इसके बाद उसने नईम के पास अपने अश्लील फोटो भेजनी शुरू कर दिये। नईम की मानें तो दो-तीन बार युवती ने निर्वस्त्र होकर उसके पास वीडियो कॉल की। संभव है कि उसी वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट युवती ने ले लिए। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करके बदमान करने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर युवती नईम को ब्लैकमेल करने लगी। आरोप है कि बीते कुछ साल में युवती नईम से लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। आरोप है कि साजिश के तहत फरजाना ने अपने पिता और बुआ के साथ मिलकर उसे हनी ट्रैप का शिकार बनाया है।
शिकायत पर एसएसपी हेमराज मीणा ने कुंदरकी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद कुन्दरकी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसएचओ कुंदरकी सुनील कुमार ने बताया कि डॉ. नईम अकबर की तहरीर के आधार पर गांव बगरौआ निवासी युवती फरजाना, उसके पिता आकिल और बुआ शहाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post