गाजियाबाद। इंदिरापुरम में मनी एक्सचेंज की दुकान में संचालक को पिस्टल नुमा लाइटर दिखाकर छह लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
DCP (ट्रांस हिंडन) विवेक चंद्र यादव ने बताया, दिल्ली के किदवई नगर निवासी अमनदीप की गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित एक्सप्रेस गार्डन में मनी एक्सचेंज शॉप है। यहां पर 15 जुलाई को तीन बदमाश आए और हथियार दिखाकर करीब 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई थीं। शुक्रवार को पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोदीनगर के तिबड़ा रोड निवासी विपुल चौधरी, महेंद्रपुरी निवासी सुमित सिरोही व राहुल शर्मा और अमरोहा के धनोरा मंडी के गांव एरोला मापी निवासी मुकुल सिद्दू के तौर पर हुई है। पूछताछ में बताया कि लूट के बाद वे मोदीनगर राहुल के घर गए, वहां इन्होंने 35-35 हजार रुपये लिए और तीनों गोवा घूमने निकल गए। बाकी रकम को इन्होंने राहुल के घर पर ही रख दी थी। डीसीपी ने बताया कि सुमित के खिलाफ मेरठ में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है।
विपुल पत्नी को साथ ले गया था घुमाने
ट्रेस करने के बाद पुलिस गोवा पहुंची तो वहां विपुल की पत्नी भी मिली। जांच में पता चला कि वह केवल उसे घुमाने के लिए उसे साथ ले गया था। उसकी पत्नी को नहीं पता था कि वह लूट की रकम से उसे घुमाने ले जा रहा है।
कैब चलवाने का काम करते हैं विपुल और सुमित
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विपुल और सुमित का कैब चलाने का काम है। घूमने आने वाले विदेशी अक्सर उनकी कैब बुक करते थे। ये उनकी विदेशी मुद्रा को इंदिरापुरम में अमनदीप की दुकान से उनकी मुद्रा बदलवाते थे। कुछ समय पहले इनका अमनदीप से 20 हजार रुपये को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए इन्होंने उसे लूटने की साजिश रची। राहुल इनका कैब चालक है और मुकुल दोस्त है।
एमबीए पास है विपुल
विपुल चौधरी ने MBA की पढ़ाई की हुई है। सुमित सिरोही ग्रेजुएशन है। मुकुल सिंदू ने डेटा साइंटिस्ट में PG किया हुआ है। चौथा आरोपी राहुल शर्मा इन आरोपियों का कार ड्राइवर था, जो आठवीं पास है।
Discussion about this post