दिल्ली। रोहिणी में जिम के अंदर वर्कआउट करते वक्त हादसे में एक 24 साल के युवक की जान चली गई। ट्रेडमिल में करंट आने से युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है।
रोहिणी सेक्टर-19 में रहने वाला सक्षम रोजाना जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था। रोजाना की तरह वह जिम में ट्रैडमिल पर दौड़ रहा था। इस दौरान ट्रैडमिल में करंट आ गया और युवक की मौत हो गई। सक्षम ने बीटेक की पढ़ाई की थी और वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था। बताया जा राह है कि हादसा मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पुलिस और परिवार को पता चला और फिर पुलिस ने केस दर्ज किया।
परिवार को किया गया गुमराह
चचेरे भाई मुकुल ने बताया कि 24 साल के सक्षम की जिस समय मौत हुई। परिवार को गुमराह किया गया। जिम संचालक की तरफ से बताया गया कि सक्षम का हार्ट फेल हो गया है। शुरू में तो परिवार भी इस दावे पर यकीन कर बैठा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने की जानकारी सामने आने पर पता चला कि उन्हें करंट लगा है। इससे पहले परिवार जिम पहुंचकर इसकी जांच करता पुलिस ने पहले ही पूरी छानबीन कर ली थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दिखा कि सक्षम को करंट लगा और उनकी बॉडी अकड़ गई। सक्षम को करंट लगते ही जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें संभालने आए तो उन्हें भी करंट लगा।
जिम संचालक पर लापरवाही का आरोप
मुकुल के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करने जो लोग आते थे, उन्हें कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। जिनमें कभी पंखा, कभी इलेक्ट्रिकल पार्ट खराबी। आरोप है कि कई बार वहां आने वालों ने जिम संचालक को कंप्लेंट दी। मगर गंभीरता से नहीं लिया। सक्षम की जिस ट्रेड मिल को छूने से करंट लगा। वहां से जा रहा एक तार शॉर्ट था, जो मेटल से टच था। वर्क आउट करने के बाद जैसे ही सक्षम बैठे और सपोर्ट के लिए ट्रेड मिल पर हाथ रखा। उसी समय बॉडी में करंट दौड़ गया।