सड़क हादसे को देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंदा, 9 लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसा देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंद दिया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर पर आधी रात के समय एक थार गाड़ी और डंपर में टक्कर हो गई थी। इस हादसे को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर भीड़ जमा हो गई थी। जब घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार जगुआर आई औऱ लोगों को कुचलती हुई चली गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। मृतकों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं। वे देर रात थार और डंपर के बीच हुए हादसे के बाद कार्रवाई के लिए इस्कॉन ब्रिज पर पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि घायलों में कार ड्राइवर सत्या पटेल भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

100 की स्पीड में चल रही थी जगुआर
बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जगुआर की स्पीड कम होती तो लोगों की जान बच सकती थी। रात को हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ इस्कॉन ब्रिज पर एकत्र हो गई थी। लोग हादसे के बारे में जानकारी ले रहे थे। उन्हें क्या पता था कि उनके साथ ही हादसा हो जाएगा।

बंदूक की नोक पर बेटा को छुड़ा ले गया पिता
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने युवक की पीटाई कर दी। इसी बीच युवक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और बंदूक की नोक पर अपने बेटे को भीड़ से निकाल कर ले गए और लोगों को डराया धमकाया गया। इसके अलावा कार में आरोपी कार चालक के साथ एक अन्य युवक और एक युवती भी सवार थीं, जो हादसे के बाद मौके से भाग गया।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने मुवाअजे का किया ऐलान
अहमदाबाद हादसे पर सीएम भूपेन्द्र पटेल ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का फैसला किया है।

Exit mobile version