वाशिंगटन। अमेरिका में आए दिनों गोलीबारी से लोगों की मौत होना एक आम बात हो गई है। दर्दनाक घटनाक्रम में अब एक 3 साल के बच्चे ने 1 साल की छोटी बहन को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी घायल बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन सुबह 8 बजे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
सीबीएस8 की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, कि सैन डिएगो शेरिफ को सुबह लगभग 7.30 बजे एक कॉल के जरिए गोली चलने की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि एक 3 वर्षीय बच्चे ने गलती से अपनी 1 वर्षीय बहन को गोली मार दी है। उन्होंने कहा, कि जब कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पुष्टि की, कि 3 साल के बच्चे के हाथ में बंदूक असुरक्षित तरीके से लग गई थी और गोली एक साल की बच्ची के सिर पर लगी थी।
सैन डिएगो शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा ने मीडिया को बताया, कि ‘एक साल की बच्ची की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। फिलहाल उसका नाम उसके परिवार की तरफ से नहीं बताया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।’ पीड़िता को पालोमर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें अमेरिका में गोलीबारी की घटना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, देश में 2023 में अब तक कम से कम 201 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। विश्वसनीय अनुमान बताते हैं कि इस साल बंदूक हिंसा से 14,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 मई को टेक्सास के एक स्कूल में एक हमलावर ने गोलियां चलाकर 19 बच्चों और दो वयस्कों की जान ले ली थी।
जो बाइडेन ने की निंदा
हालिया घटनाओं के बाद अमेरिका में लोग शोक में हैं। व्हाइट हाउस में लगे झंडे आधे झुके हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने भी हालिया घटना पर निराशा व्यक्त ही। उन्होंने कहा, “यह एक संकट है… हम अमेरिका में बच्चों के हत्यारे के बारे में बात कर रहे हैं… स्कूल, शॉपिंग मॉल, चर्च, मूवी थिएटर, किराना स्टोर, मंदिर – ऐसे स्थान जो हमारे रोजाना की जिंदगी का हिस्सा हैं, जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के लिए जरूरी है वहां दिन-ब-दिन युद्ध के हथियारों से हमले हो रहे हैं, जिनकी हमारी सड़कों पर कोई जगह नहीं है।”
Discussion about this post