सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में पहली शादी का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद युवक बरात लेकर दूसरी शादी करने पहुंच गया। इसकी भनक लगने पर पहली पत्नी के परिजनों ने समारोह स्थल पर पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई।
मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी युवक की शादी तीन वर्ष पूर्व जिले के ही एक गांव में हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और मामला न्यायालय में पहुंच गया। इसी बीच युवक के परिजनों ने नागल क्षेत्र के एक गांव में उसकी दूसरी शादी तय कर दी। रविवार को लड़का पक्ष बरात लेकर गांव में आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रविवार को धूमधाम से बारात दूसरी युवती के घर पहुंची। बारात पहुंचने के बाद शादी की रस्म प्रारंभ हुई इसी दौरान पहली पत्नी पुलिस लेकर पहुंच गई।
पुलिस को लेकर पहुंचने के बाद पहली पत्नी द्वारा जब पति की सच्चाई बताई गई तो दुल्हन बनी युवती और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए। बारात में काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति देखने को मिली और दुल्हन के घरवाले दोरा और उसके परिजनों के प्रति काफी नाराज दिखाई दिए। उसके बाद दुल्हन के परिजनों तथा दूल्हा व दूल्हा के परिजनों तथा पहली पत्नी को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची।
मामला थाने पर पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में देर तक पंचायत चलती रही। पहली पत्नी और उसके परिजन भी थाने पर मौजूद रहे। संभ्रांत लोगों द्वारा इस मामले में सुलह समझौता कराए जाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन देर तक कोई परिणाम नहीं निकला था और अगले दिन इस मामले का हल निकालने की बात कही गई। वहीं पुलिस द्वारा कहा गया कि मामले में अभी किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं किया गया है शिकायत की जाती है तो शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post