वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में सोमवार सुबह आग लग गयी। घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। सबको वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

20171 वंदे भारत ट्रेन सोमवार सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति (RKMP) से रवाना हुई। कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन से धुआं उठता देखा गया। गार्ड के कहने पर लोको पायलट ने बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन खड़ी कर दी। इस समय सुबह के 7.10 बज रहे थे। फायर ब्रिगेड को पहले ही सूचना दे दी गई थी। C-14 कोच में 36 यात्री थे। टीम ने सुबह 7.58 बजे आग बुझा ली। इसके बाद कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया गया। C-14 की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर दी गई। इसके पैसेंजर्स को C-2 में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 10.19 पर रवाना किया गया। इस बीच ट्रेन में ही पैसेंजर्स को फूड सप्लाई किया गया।

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, ‘धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई।’ CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, ‘ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर्स के लिए एक्सट्रा फूड के लिए इंतजाम किया जा रहा है।’

हफ्तेभर पहले भी ऐसी घटना
आपको बता दें कि अभी हफ्तेभर पहले फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई थी। ये हादसा तेलंगाना के बोम्मनापल्ली के पास हुआ। हालांकि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ था, लेकिन ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह से बर्बाद हो गए। बाद में रेलवे ने दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की और यात्रियों को आगे भेजा।

Exit mobile version