कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। विरोध पर विधायक बोले कि लोगों का गुस्सा स्वाभाविक है, लेकिन प्राकृतिक आपदा में कोई कुछ नहीं कर सकता। विधायक को थप्पड़ मारते का एक वीडियो भी कुछ ही देर में वायरल हो गया।
हरियाणा के कैथल के चीका क्षेत्र में घग्गर नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। 40 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और कई गांवों की आबादी में भी पानी भर गया है। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक ईश्वर सिंह चीका क्षेत्र के गांव भाटिया में घग्गर नदी का बांध टूटने के बाद गांव में भरे पानी से पैदा हुए हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पर आरोप लागया कि क्षेत्र के गांव डूब रहे हैं और विधायक केवल निरीक्षण करने तक सीमित हैं। पांच साल तक वह नहीं पहुंचे और अब वह चुनाव को लेकर यहां पहुंच रहे हैं। फिर भी पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। भीड़ के बीच जब विधायक ग्रामीणों से बात कर रहे तो बीच में एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने विधायक को भीड़ से दूर ले गए। इस मामले में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का खतरा है। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा स्वाभाविक है। ग्रामीणों के बीच गांव में आई प्राकृतिक आपदा में किसी का कोई कसूर नहीं है।विधायक सिंह ने कहा कि वह महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। JJP विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि मैं महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा। मैंने उसे माफ कर दिया है।
Discussion about this post