पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के 50 वर्षीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) की पहल से एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को नई जिन्दगी मिल रही है। AIDS से संक्रमित लोगों का मिलन करवाने के उद्देश्य से उनकी साइट अभी तक 3000 से ऊपर HIV-AIDS से ग्रस्त युवाओं को शादी के बंधन में बांध चुकी है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक AIDS मरीजों की शादी कराने के उद्देश्य के साथ अनिल वालिव नामक शख्स ने positivesathi.com शुरू किया था। उन्होंने बताया कि एक आरटीओ के रूप में, वह बहुत से लोगों से मिलते हैं। एक दिन, वह माल परिवहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर लेक्चर दे रहे थे तो उन्हें पता चला कि लगभग सभी ट्रक ड्राइवर एचआईवी संक्रमित थे उनमें से कुछ ने अपनी कहानियां सुनाईं कि कैसे वे अचानक अपने ही घर में ‘अछूत’ हो गए और उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें छोड़ दिया। अनिल ने ड्राइवरों की एक लिस्ट तैयार की और उन्हें प्राइवेसी का भरोसा दिलाया। वह कुछ डॉक्टरों से मिले और उनसे अपने साथ जुड़ने का आग्रह किया फिर, उन्होंने मेडिकल ट्रीटमेंट और सोशल काउंसलिंग शुरू की। एक दिन, उनके एक डॉक्टर-मित्र ने अनिल को फोन किया और कहा कि एक 26 वर्षीय मरीज शादी करना चाहता है। डॉक्टर ने उन्हें एक दुल्हन ढूंढने के लिए कहा था जो एचआईवी पॉजिटिव हो।
खुद शुरू की अनोखी मैच-मेकिंग वेबसाइट
उन्होंने कई मैच-मेकिंग साइट्स खोजीं, लेकिन एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए कोई साइट नहीं मिली। उन्होंने अपने डॉक्टर मित्र को इस बारे में बताया। यह एक गंभीर स्थिति थी। इसका मतलब था कि अगर मरीज को दुल्हन नहीं मिली, तो वह एक सामान्य लड़की से शादी करेगा, जिससे वह भी संक्रमित हो जाएगी। अनिल ने यह सुनकर बेचैनी से एक एचआईवी पॉजिटिव लड़की की तलाश शुरू कर दी लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार गईं। बहुत विचार-मंथन के बाद, उन्होंने तय किया कि एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए एक अलग मैच-मेकिंग वेबसाइट होनी चाहिए हालांकि, ऐसे रोगियों पर डेटा इकट्ठा करना एक बड़ा काम था. उन्होंने अस्पतालों से पूछा कि क्या उनके पास एचआईवी मरीजों के लिए एक अलग वार्ड है। अगर वे चाहें, तो वे मरीज़ों को उस साइट पर पंजीकृत होने के लिए कह सकते हैं जिसे उन्होंने स्थापित किया है अगर वे दूल्हा या दुल्हन ढूंढना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को भी इस काम से जोड़ा और पॉजिटिव शादी डॉट कॉम नाम से वेबसाइट बनाई।
देर रात तक जागकर करते हैं काम, निशुल्क देते हैं सेवा
शादी योग्य ऐसे युवक-युवती इस साइट के जरिए अनिल और उनकी टीम से सहायता लेने लगे। यह सेवा निशुल्क दी जाती। इन युवाओं की पहचान गुप्त रखी जाती। अपने दफ्तर में काम निपटाने के बाद अनिल इस काम में लग जाते। कभी-कभी देर रात तक फोन पर लोगों की काउंसिलिंग करते हैं। इनके लिए वर्कशॉप करते हैं। इन सबके लिए अनिल को अपने पॉकेट से पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
जब पत्नी स्वाति ने कहा- ‘अपनी इस फैमिली को आप ही संभालो’
जब अनिल नौकरी और मैचमेकिंग के काम में पहले से ज्यादा व्यस्त हो गए तो उनकी पत्नी स्वाति वालिव ने उनका हाथ बंटाने की सोची। स्वाति एचआईवी पॉजिटिव लड़के-लड़कियों की काउंसिलिंग करतीं। इसी बीच, कुछ लड़के-लड़कियां जीवनसाथी को लेकर अपनी चॉइस भी बताते। एक तो अविवाहित HIV पॉजिटिव लोगों की संख्या काफी कम थी, ऐसे में चॉइस के हिसाब से मैचमेकिंग में काफी मुश्किल आने लगी। फिर इस काम के कारण स्वाति काे अपने घर की जिम्मेदारियां निभाने में भी दिक्कतें आने लगीं। आखिरकार उन्होंने अनिल को कह दिया, ‘अपनी इस फैमिली को आप ही संभालो।’ अनिल बताते हैं कि स्वाति के अलावा उनका बेटा अथर्व और बेटी श्रावनी, बहनों का परिवार सभी पीड़ितों की शादी से जुड़े कार्यक्रमों में वॉलंटियर बनते हैं।
अधूरा काम पूरा करने को ही भगवान ने नया जीवन दिया
अनिल बताते हैं, तीन साल पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था। सभी रिश्तेदारों को दुखद संदेश भेजने की तैयारी हो गई, तभी जैसे अनिल को पुनर्जीवन मिल गया। हालांकि उनके शरीर का काफी हिस्सा स्ट्रोक से प्रभावित हुआ। इसका असर आज भी शरीर पर है। वह कहते हैं, “मुझे लगता है भगवान मेरे जरिए ऐसे और भी जोड़ों की शादियां कराकर उनका जीवन सुखद बनाना चाहते थे। तभी मैं मौत के मुंह से निकलकर वापस आया, मेरे परिवारवालों को मेरे बचने की कोई उम्मीद नहीं थी।”
3000 लोगों की हुई शादी
अनिल का कहना है कि उन्हें रजिस्टर्ड 100 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की पहली सूची प्राप्त हुई और फिर, उन्हें उस 26 वर्षीय मरीज के लिए मैच भी मिल गया। आज, उनकी वेबसाइट पर 2,000 ऐसे मरीज़ रजिस्टर्ड हैं जो सही साथी की तलाश में हैं। अब तक, उनकी वेबसाइट के माध्यम से 3,000 से अधिक लोगों ने शादी की है।
Discussion about this post