गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हाईराइज सोसाइटी की 10वीं मंजिल से गिरकर एक मेड की मौत हो गई। पुलिस को मृतका के मोबाइल से एक वीडियो मिली है, जिसमें वो अपनी मौत के लिए पति को जिम्मेदार बता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से मध्यप्रदेश निवासी 23 वर्षीय कांति पत्नी राजू नीतिखंड-2 की झुग्गी-झोपड़ियों में रहती थी। कांति इंदिरापुरम क्षेत्र की शिप्रा सृष्टि सोसाइटी के कई घरों में खाना बनाने का काम करती थी। शाम करीब साढ़े 4 बजे वो सोसाइटी की एक इमारत से नीचे आ गिरी। तुरंत उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर इंदिरापुरम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतका कांति का मोबाइल सोसाइटी के फ्लैट नंबर-1006 में मौजूद मिला। ये फ्लैट 10वें फ्लोर पर है। माना जा रहा है कि घटनाक्रम के वक्त कांति इसी फ्लैट में मौजूद थी। फ्लैट ऑनर यहां नहीं रहते हैं लेकिन उनके फादर इन लॉ इस फ्लैट में निवास करते हैं। पुलिस उनसे बातचीत करके पूरा घटनाक्रम समझने का प्रयास कर रही है।
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया मृतका कांति अहिरवाल मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली थी। कांति के भाई और बहन भी इंदिरापुरम क्षेत्र में अन्य जगहों पर हाउसकीपिंग का काम करते हैं। एक साल पहले ही कांति की शादी हुई थी। हमें इसके मोबाइल से एक वीडियो प्राप्त हुई है, जिसमें ये अपनी मृत्यु के लिए पति को जिम्मेदार ठहरा रही है। मोबाइल सील कर दिया गया है, उसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। मृतका के परिजन जो तहरीर देंगे, उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post