गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में एक युवती ने एक विवाहित व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे 11 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसों का तगादा करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी के लिए एक मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इस साइट पर संदीप चौधरी नाम के युवक से उनका संपर्क हुआ। आरोप है कि संदीप ने अपने को अविवाहित बताया और जून 2022 में शादी करने का वादा किया। इससे पहले वह घुमाने के बहाने हरिद्वार ले गया और वहां शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर जल्द ही शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपित काफी समय तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
युवती का कहना है कि इसके बाद संदीप अलग-अलग तरीकों से उससे पैसे ऐंठने लगा। कभी घरेलू परेशानी, कभी राजस्थान में दर्ज केस को खत्म कराने तो कभी ब्याज पर पैसे देकर आमदनी का जरिया बनाने का झांसा देकर संदीप चौधरी ने उससे करीब 11 लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती का कहना है कि ठगी का पता लगने पर उसने पुलिस में शिकायत देने की बात कही तो संदीप चौधरी के तेवर बदल गए।
संदीप ने अपनी पत्नी पूजा से कॉल कराकर उसे बस अड्डे पर बुलाया, जहां से पूजा उसे गोविंदपुरम के एक मकान में ले गई। वहां संदीप चौधरी, सूरज मलिक और दो अज्ञात लोग मौजूद थे। आरोप है कि पूजा पांच गिलास में कोल्डड्रिंक लेकर आई। आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और बेहोश होने पर संदीप के साथियों ने उनके साथ गैंगरेप किया। आरोपितों ने उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया। होश आने पर संदीप ने उनके साथ गाली-गलौज की और ब्लैकमेल किया।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में संदीप चौधरी, उसकी पत्नी पूजा, सूरज मलिक और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Discussion about this post