गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने वाहन चालकों से फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरटीओ कार्यालय लखनऊ से निलंबित सिपाही इस गिरोह को चला रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय ने एक व्यक्ति ने रविवार रात को तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शीतल सिंह निवासी लोनी गाजियाबाद, चंद्रदत्त शर्मा और सचिन गौड़ निवासी करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बलैनो कार, 3 आईडी कार्ड, 4 फाइल और 3 मोबाइल बरामद किए हैं।
शीतल सिंह लखनऊ आरटीओ कार्यालय में सिपाही था। हाल में वह निलंबित चल रहा है। उसी ने यह गिरोह बनाया था। वह वर्दी पहनकर चेकिंग करता था। चंद्र दत्त शर्मा आरटीओ बनकर कार में बैठता था। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है कि कब से यह लोग वसूली कर रहे थे। खासकर मालवाहक वाहनों को सामान जब्त करने का डर दिखाया जाता था।
Discussion about this post