गाजियाबाद। अगर आप दिल्ली में फ्लैट के लिए DDA की साइट खंगाल कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि साइबर अपराधियों ने अब आपको ठगने का नया तरीका इजाद कर लिया है। इंटरनेट पर DDA की फर्जी वेबसाइट से पंजीकरण के नाम पर ठगी चल रही है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में में ऐसा ही मामला सामने आया है।
अहिंसाखंड में निहो स्कॉटिस सोसाइटी निवासी सिल्की जैन ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर फ्लैट बुक करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था। इसके बाद उन्होंने साइट खोलकर कर सारी जानकारी भर दी। सारी जानकारी देने के बाद पीड़िता को 25 हजार रुपये की राशि भरने के लिए बोला गया। वेबसाइट पर दिए गए खाते में 25 हजार रुपये की धनराशि भी जमा करा दी।
बाद में पता चला कि वेबसाइट और खाता संख्या दोनों फर्जी है। जालसाजों ने डीडीए से मिलती जुलती ही वेबसाइट बना रखी थी। इससे उनको अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post