दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। अब इस सड़क को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले NDMC ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया था।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को एलान किया कि अब इस सड़क को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा। NDMC के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गयी। NDMC ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।
‘औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया गया’
NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया। परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है।’
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है। लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए, हमारे समय के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचानने और सम्मान देने की आवश्यकता, अतीत में सड़कों/सड़कों/संस्थाओं का नाम बदला गया है।
Discussion about this post