मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद-उल-अजहा के मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों पर बाहर सड़क पर नमाज न हो, इसलिए पुलिस-प्रशासन की सख्ती कर दी। रेलवे रोड थाना पुलिस ने शाही ईदगाह के मुख्य गेट पर तथा आसपास इलाके में नोटिस चस्पा करा दिए हैं। इमसें पुलिस की ओर से स्पष्ट किया है कि नमाज ईदगाह-मस्जिदों में ही अदा करें। किसी नमाजी ने सड़क पर नमाज अदा की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रेलवे रोड थाना प्रभारी निरीक्षक चमन प्रकाश शर्मा की ओर से नोटिस चस्पा कराने के बाद हालांकि शाही ईदगाह कमेटी ने भी अपील की है कि ईद-उल-अजहा के मौके पर सड़क के बजाए ईदगाह में ही नमाज अदा करें। शासन और प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें। शाही ईदगाह कमेटी के सचिव ने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा ईदगाह के आसपास पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिन पर सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के लिए गए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा कि कि ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इन गाइड लाइंस का पालन करें, अन्यथा सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कानून लागू करने की कोशिश की जाएगी। ईदगाह प्रबंधन समिति द्वारा शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सड़क पर नमाज अदा न करें।
इससे पहले देवबंद स्थित दारुल उलूम ने भी की ओर से अपील जारी करते हुए कहा था कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर रहे। यह भी कहा कि खुले में और सड़कों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें।
सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान, रिपोर्ट दर्ज
मेरठ में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने दिन में बैठक कर पुलिस को चुनौती देते हुए सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर बकरीद की नमाज ईदगाह के बाहर सड़क पर अदा की गई तो वह सड़क पर हिंदू समाजसेवकों के साथ सुंदरकांड का पाठ करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए देर रात सिविल लाइन थाने में सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Discussion about this post