भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एकसाथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई ट्रेनों के चलने के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल रहा है। पीएम मोदी का आज एक रोड शो भी होना था लेकिन इसे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रानी कमलापति-जबलपुर, रानी कमलापति-इंदौर, केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़, पटना-रांची और मुंबई सीएसएमटी-मडगांव मार्गों पर शुरु की जाएंगी।
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों–नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम पर रुकेगी। ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी तय करेगी।
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन केवल उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। यह करीब 218 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी।
केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस
यह नई अत्याधुनिक ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम कर देगी। यात्री सात घंटे से भी कम समय में 490 किमी की दूरी तय कर सकेंगे। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन केवल तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ये हैं: यशवंतपुर जंक्शन, दावणगारे, और एसएसएस हुबली। मैसुरू-चेन्नई के बाद कर्नाटक में यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जो बेंगलुरु और धारवाड़ के बीच चलेगी।
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
नए जमाने की यह ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली नीले और सफेद रंग की ट्रेन बनने जा रही है। ट्रेन का संचालन और रखरखाव पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन द्वारा किया जाएगा। यात्री छह घंटे से भी कम समय में 410 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेंगे। ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से उद्घाटन के पश्चात दिन में साढ़े दस बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) पटना से प्रस्थान करेगी।
मडगांव-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह गोवा के लिए पहली और महाराष्ट्र के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। नीले और सफेद रंग की शुरुआत से दोनों शहरों की लंबे समय से लंबित मांगें पूरी होंगी। पहले, ट्रेन 03 जून, 2023 को लॉन्च होने वाली थी हालांकि, कोरोमंडल एक्सप्रेस की सबसे घातक दुर्घटना के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। यह ट्रेन दोनों स्टेशनों की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी।