दिल्ली। मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक घटना सामने आई है। फ्लाइट में शौच और पेशाब करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, 24 जून को मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री बैठा था। उसने फ्लाइट की लाइन 9डीईएफ सीट पर शौच और पेशाब किया। इसके साथ ही थूकने का भी आरोप है। पुलिस ने बताया कि यात्री के इस दुर्व्यवहार को केबिन क्रू ने देख लिया और फिर केबिन सुपरवाइजर ने उसे चेतावनी दी। इसके बाद फ्लाइट कैप्टन को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई। घटना के बाद दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, केबिन क्रू ने कंपनी को तुरंत घटना के बारे में बताया, जहां एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ से यात्री के पहुंचने के बाद उसे एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया।
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्री को दबोचा
शिकायत में बताया कि गया कि साथी यात्री दुर्व्यवहार से नाराज और गुस्से में थे। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी, वैसे ही एयर इंडिया सुरक्षा कर्मी आरोपी यात्री को पकड़कर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले गए।
यात्री को मिली जमानत
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया और फिर जमानत मिल गई। मामले में आगे की जांच चल रही है।
विमान में इस तरह की घिनौनी हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले एयर इंडिया के विमान में ही एक यात्री पर विमान में यात्रा कर रही महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा था। आरोपी का नाम शंकर मिश्रा बताया गया था। शंकर पर आरोप था कि 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में उसने बुजुर्ग महिला पर शराब के नशे में पेशाब कर दिया था। इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी मचा था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में भी यात्री पर अपने सह-यात्री के ऊपर पेशाब करने का आरोप कुछ वक्त पहले लगा था। आरोपी की पहचान दिल्ली के रहने वाले आर्य वोहरा के तौर पर हुई थी। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आर्य वोहरा पर विमान में उपद्रव मचाने का भी आरोप लगा था।
Discussion about this post